कोरबा : कोरबा जिले के परसाभांठा में नहर में नहाने के दौरान एक किशोर बह गया था जिसका 2 दिन बाद शव मिला है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है जहां गुरुवार को परसाभांटा निवासी अविनाश कुमार (17 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ चारपारा कोहड़िया के नहर पहुंचा था। अविनाश को तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने कहा कि उन्हें तैरना आता है और उसे बचा लेंगे। भरोसा कर अविनाश नहर में कूद गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गया था।
