कोरबा। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात बालको के चेकपोस्ट और कुसमुंडा के गंगानगर इलाके में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक अधिवक्ता सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पंचनामा पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए गए तथा प्रारंभिक राहत राशि भी प्रदान की गई है।
पहला हादसा बालकोनगर थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट में रात लगभग 11 बजे हुआ, जहां अधिवक्ता संतोष दास मानिकपुरी की चार पहिया वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार घटना लापरवाह वाहन चालक के कारण हुई। दुर्घटना कारित गाड़ी के फोटो पुलिस के पास पहुंच चुके हैं, जिनके आधार पर आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मानिकपुरी रात में अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
दूसरी ओर, कुसमुंडा थाना क्षेत्र के गंगानगर में रामलाल पटेल निवासी सोनपुरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सड़क किनारे अचेत पड़े युवक को स्थानीय लोगों ने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन दीपका क्षेत्र के तनवीर अहमद और रहमान खान ने मानवता दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। एएसआई राकेश गुप्ता और 112 की टीम ने सहयोग कर घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के लगभग एक सप्ताह बाद मृतक की पहचान उसके बेटे विजय पटेल ने की। परिवार के अनुसार रामलाल घटना वाले दिन बिना बताए घर से निकल गए थे। पुलिस दोनों मामलों की विस्तृत जांच कर रही है और हादसों के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।
