कोरबा। कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 2025 (महिला वर्ग) का भव्य आयोजन रविवार को गीतांजलि भवन में किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं तथा महिला पतंजलि योग समिति की सदस्यों ने आकर्षक योगासन प्रदर्शन कर दर्शकों को चकित कर दिया। उनकी सधी हुई मुद्राएं और संयमित प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं 55 से अधिक सभी सहभागी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन तथा महापौर संजू देवी राजपूत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में जज की भूमिका योगा ट्रेनर दुर्गेश राठौर, सविता सोनी और वृंदा चौहान ने निभाई। आयोजन को सफल बनाने में धनेश डनसेना, योगेश साहू, गितेश्वर गोस्वामी, सुनील अग्रवाल, महिला पतंजलि योग समिति, भरत अग्रवाल, संतोष शर्मा, जिला प्रभारी लक्ष्मी मूर्ति, मानूराम मांझी, हेमलता मांझी, डॉ. नागेंद्र शर्मा, मनमोहन राठौर, गोवर्धन सोनी, सरला मित्तल और प्रेमा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
अतिथियों ने योग को भारत की प्राचीन वैज्ञानिक विधा बताते हुए इसे दैनिक जीवन में शामिल करने के अनेक लाभ भी बताए।
