पार्षद अविनाश सिंह की शिकायत पर निगम प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, स्थानीय लोगों ने जमकर की सराहना

कोरबा/दीपका, नगर पालिका निगम दीपका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। वार्ड पार्षद अविनाश सिंह की लिखित शिकायत मिलते ही निगम प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को राजस्व अमले की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से सभी अवैध पक्के निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए।
काला मैदान और पुष्प वाटिका उद्यान परिसर में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया था, जिससे सार्वजनिक स्थान सिकुड़ रहा था और स्थानीय लोगों को आवागमन व आयोजनों में भारी परेशानी हो रही थी। शिकायत मिलने के बाद निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।
इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने पार्षद अविनाश सिंह और निगम प्रशासन की जमकर प्रशंसा की तथा मैदान-उद्यान को फिर से जनता के लिए खुला देखकर राहत की सांस ली।