कोरबा: पुराना बस स्टैंड में फल दुकान को अज्ञात युवक ने लगाई आग, CCTV फुटेज से हुई शिनाख्त, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

कोरबा, शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित सहकारी बैंक के पास रघुराज यादव की फल दुकान में सोमवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकान का काफी हद तक जल चुकी थी और भारी नुकसान हो चुका था।
कोतवाली पुलिस को घटना की सबसे अहम कड़ी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हाथ लगी है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक दुकान के बाहर आता है, ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और उसके बाद आग लगा कर फरार हो जाता है।
पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की शिनाख्त कर ली है और उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत हो रही है। आग लगाने के पीछे का सही मकसद क्या था, यह जांच का मुख्य बिंदु है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल कोतवाली थाने में सूचित करें। मामले की गहन जांच जारी है।